कम स्कोर वाले मैच में शिमला ने चम्बा को 4 विकेट से हराया
क्रिकेट स्टेडियम अमतर नादौन में सीनियर वर्ग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को शिमला ने चंबा को चार विकेट से हराया।

रूहानी नरयाल। नादौन
क्रिकेट स्टेडियम अमतर नादौन में बुधवार को सीनियर वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता टी 20 मुकाबले में शिमला ने चंबा को चार विकेट से हरा दिया। इससे पूर्व शिमला की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चंबा की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 117 रन बनाए। जिसमें नरेंद्र चंचल ने सर्वाधिक 49 तथा मनोज ने 21 रनों का योगदान दिया। शिमला की ओर से गेंदबाजी करते हुए जितेंद्र राणा ने तीन, नवीन कंवर ने दो तथा मयंक डागर और कुशल पाल ने एक एक विकेट लिया। 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिमला की टीम ने 18.4 ओवर में 6 विकेट पर 120 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। जिसमें देवरथ विक्टा ने नाबाद 47 रन बनाए जबकि निखिल गांगटा ने 17 रनों का योगदान दिया। चंबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए साहिल शर्मा और प्रशांत ने दो दो विकेट तथा रोहित और नवीन ने एक एक विकेट हासिल किया। अंत में शिमला ने चंबा को चार विकेट से हराकर यह मुकाबला जीत लिया।
What's Your Reaction?






