इंदौर में गरजा शिवम् और यशस्वी का बल्ला, भारत ने जीती सीरीज़ 

भारत ने रविवार को अफागनिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में छह विकेट से जीत हासिल कर सीरीज़ को अपने नाम किया।

Jan 15, 2024 - 10:13
 0  324
इंदौर में गरजा शिवम् और यशस्वी का बल्ला, भारत ने जीती सीरीज़ 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 
भारत ने रविवार को अफागनिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में छह विकेट से जीत हासिल कर सीरीज़ को अपने नाम किया। अफागनिस्तान ने इंदौर में 173 रन का टारगेट रखा।  जवाब में भारत ने 15.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया। भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने तूफानी पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। यशस्वी ने 34 गेंदों का सामना करने के बाद 68 रन बनाए। वहीं, शिवम दुबे ने 32 गेंदों में नाबाद 63 रन जुटाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कप्तान रोहित शर्मा फिर से बिना खाता खोले आउट हुए।  फारूकी ने रोहित शर्मा को बोल्ड किया।  भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन और रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए । 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0