सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करते रंगे हाथों पकड़ा दुकानदार, लगाया जुर्माना
सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर नगर पंचायत प्रशासन सख्ती बनाए हुए हैं। नादौन शहर में प्लास्टिक प्रयोग के आरोप पर एक दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई करते

रूहानी नरयाल। नादौन
सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर नगर पंचायत प्रशासन सख्ती बनाए हुए हैं। नादौन शहर में प्लास्टिक प्रयोग के आरोप पर एक दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जुर्माना लगाया गया है। जानकारी देते हुए स्वच्छता प्रभारी अक्षित सोनी ने बताया कि दुकानदार को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। इससे पहले भी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। इस संबंध में नगर पंचायत सचिव हर्षित शर्मा ने बताया कि नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों सहित दुकानदारों से भी आग्रह किया है की सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है, इसलिए नियमों का पालन करें। उन्होंने चेतावनी दी है कि नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटा जाएगा।
What's Your Reaction?






