नादौन क्षेत्र में एक हफ्ते के अंदर छह चोरियों की वारदात का हुआ खुलासा

जिलाभर में पिछले सप्ताह से लगातार छह चोरियों की वारदात हो चुकी हैं, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक चोरों को पकड़ने में असफल है।

Feb 27, 2024 - 20:54
 0  162
नादौन क्षेत्र में एक हफ्ते के अंदर छह चोरियों की वारदात का हुआ खुलासा

रूहानी नरयाल। नादौन

जिलाभर में पिछले सप्ताह से लगातार छह चोरियों की वारदात हो चुकी हैं, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक चोरों को पकड़ने में असफल है। प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रवक्ता व पंचायत प्रधान भदरोल अनीता ठाकुर ने मंगलवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि नादौन थाने के अंतर्गत कई चोरियों की वारदातें हो गईं यहां तक की वरिष्ठ पत्रकार कपिल बस्सी के आवास भरमोटी खुर्द के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी चोरियों की घटनाएं घटीं। चोर जेवरात, नगदी व अन्य कीमती सामान लेकर रफुचक्कर हो गए। चोरी से पीड़ित परिवार इन चोरियों से काफी परेशान हैं। भाजपा नेत्री ने पुलिस विभाग से आग्रह किया है कि पुलिस चारों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाए, ताकि चोरों को शीघ्र ही पकड़ा जाए । उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने चोरों को पकड़ने में ढुलमुल रवैया अपनाया रखा तो मजबूर होकर भाजपा महिला मोर्चा को सड़कों पर उतरना पड़ेगा। अनीता ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं घट रहीं हैं तो प्रदेश के अन्य स्थानों की क्या स्थिति होगी। भाजपा नेत्री ने कहा कि इस संबंध में उनहोंने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर क्षेत्र में हुई चोरियों के बारे में अवगत करवाया गया है और उनसे मांग की है कि वह पुलिस विभाग को सख्त से सख्त निर्देश दें, ताकि चोरियों को रोका जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0