शिमला की सड़कों से गायब होगी छोटी बसें, पंजीकरण रद्द
स्वराज माजदा की छोटी बसों का पंजीकरण केंद्र सरकार की स्क्रैप पॉलिसी के तहत रद्द कर दिया गया है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
स्वराज माजदा की छोटी बसों का पंजीकरण केंद्र सरकार की स्क्रैप पॉलिसी के तहत रद्द कर दिया गया है। इन बसों का इस्तेमाल मुख्यतः संकरी सड़कों वाले रूटों पर किया जाता था। अब इनकी जगह नई बसों की खरीदारी की जाएगी, लेकिन इस बदलाव के कारण लोगों को अस्थायी रूप से असुविधा हो सकती है।
What's Your Reaction?






