सामाजिक संस्थाओं ने मुख्यमंत्री से की रक्तदान की आहार राशि बढ़ाने की मांग 

रक्तदान के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही सामाजिक संस्थाओं ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से रक्तदानियों की आहार राशि बढ़ाने की मांग की है।

Feb 3, 2024 - 20:14
 0  252
सामाजिक संस्थाओं ने मुख्यमंत्री से की रक्तदान की आहार राशि बढ़ाने की मांग 

रूहानी नरयाल। नादौन

रक्तदान के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही सामाजिक संस्थाओं ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से रक्तदानियों की आहार राशि बढ़ाने की मांग की है। वहीं दो वर्षों से आयोजित रक्तदान शिविरों की रुकी पड़ी आहार राशि के भुगतान की भी उन्होंने मांग की है। नादौन केयर फाउंडेशन, इंकलाब ब्लड डोनर, व हमीरपुर ब्लड डोनर की ओर से अजय शर्मा, अक्षत जैन, पंकज शर्मा, अक्षय, पुनीत उप्पल आदि ने बताया कि गत 2 वर्षों में जिला भर में करीब 60 रक्तदान शिविर सामाजिक संस्थान की ओर से आयोजित किया जा चुके हैं। जिनमें  500 यूनिट से भी अधिक रक्त वीरों ने रक्तदान करके अस्पतालों में खून की कमी को दूर किया है। उन्होंने बताया कि लेकिन दो वर्षों से संस्थाओं की आहार राशि के बिल अभी भी पेंडिंग पड़े हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की है कि अन्य जिलों की तुलना में हमीरपुर जिला में विभाग द्वारा रक्त वीरों को महज ₹30 आहार राशि उपलब्ध करवाई जा रही है जो बहुत कम है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में इससे काफी अधिक आहार राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने मांग की है कि जिले में प्रति व्यक्ति कम से कम ₹100 तक आहार राशि उपलब्ध करवाई जाए ताकि संस्थाएं इस महादान में और अधिक सहयोग कर सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0