सोलन पुलिस ने पंजाब से किया चिट्टा तस्कर गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला पुलिस ने नशा तस्करी का एक और नेटवर्क को तोड़ने में कामयाबी हासिल की है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला पुलिस ने नशा तस्करी का एक और नेटवर्क को तोड़ने में कामयाबी हासिल की है। पंजाब से चिट्टा तस्करी के एक मुख्य सरगना को गिफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई चिट्टा तस्करी में पहले से गिरफ्तार चार आरोपियों की निशानदेही पर की है। पुलिस के अनुसार सरगना आरोपी हरजोत सिंह(31) उफ साहिब गारचा पुत्र प्रीत पाल सिंह निवासी लुधियाना पंजाब को सोलन पुलिस की स्पेशल टीम ने पिछले पंजाब के खरड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है। वहीं बाकि चारों आरोपी राहुल, विजय, नरेंद्र व मोहित अभी न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है।
What's Your Reaction?






