साउथ अफ्रीका की धमाकेदार वापसी , शून्य पर 6 विकटें गवाकर पवेलियन लौटे भारतीय बल्लेबाज़
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 153 रन पर सिमट गई। अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी ।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 153 रन पर सिमट गई। अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी । एक समय भारत का स्कोर चार विकेट पर 153 रन था। इसी स्कोर आखिरी छह बल्लेबाज घुटने टेक गए। 11 गेंद में शून्य रन और छह विकेट भारतीय टीम गँवा चुकी थी। भारत का स्कोर 153/4 था, उस समय विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर थे। कोहली ने 46 और राहुल ने आठ रन बनाए थे। राहुल लुंगि एनंगिडी का शिकार बने । इसके बाद लगातार विकेट गिरते गए। उसके बाद एंगिडी ने रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह शुन्य के स्कोर पर आउट किया।। मोहम्मद सिराज खाता खोले बिना ही रन आउट हो गए। प्रसिद्ध कृष्णा आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। इससे पहले साउथ अफ्रीका की पहली पारी महज 55 रन पर ही सिमट गयी थी। जिससे भारतीय टीम फ़िलहाल मैच में 98 रनों से आगे है।
What's Your Reaction?






