प्रदेश सरकार ने युवाओं के साथ किया छल: इंद्र दत्त लखनपाल
बड़सर विधानसभा में उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने बूथ स्तर पर लोकसभा चुनावों व विधानसभा उप चुनाव को लेकर 'अपना बूथ सबसे मजबूत' अभियान शुरू कर दिया है।
अनिल कपलेश। बड़सर
बड़सर विधानसभा में उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने बूथ स्तर पर लोकसभा चुनावों व विधानसभा उप चुनाव को लेकर 'अपना बूथ सबसे मजबूत' अभियान शुरू कर दिया है। इसके चलते बुधवार को विभिन्न बूथों पर मीटिंग आयोजित की गई। उन्होंने रैली, जजरी, फगोटी, लोहारली, चकमोह, कोटला, बाल-ठाकरु, दलचेहडा, घंगोट, बड्डू, इत्यादि बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस पर उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को एक लाख नौकरी देने की बात की थी जो की गारंटी झूठी निकली है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार के पास बजट नहीं है मुख्यमंत्री के गृह जिले में स्वास्थय विभाग के पास जहां डॉक्टर हैं वहां मशीनरी नहीं है । बड़सर के सबसे बड़े अस्पताल की बात की जाए तो न गुणवत्ता पूर्ण संसाधन, और न ही कोई नीति। बड़सर विधानसभा का मुख्य हॉस्पिटल रेफरल हॉस्पिटल बनकर रह गया है। यहां पर सर्जिकल ऑपरेशन करने वाला डॉक्टर तो है लेकिन ऑपरेशन थिएटर ही नहीं है। अल्ट्रासाउंड व एक्सरे की मशीन है तो है लेकिन रेडियोलॉजिस्ट नहीं है। मुख्यमंत्री ने बड़सर से एचआरटीसी के लगभग एक दर्जन बसों के रूट डायवर्ट कर दिए।
अस्पतालों में हिमकेयर एवं आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं हो पा रहा है। सतलुज से पानी उठाने की स्कीम को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि हम उपचुनाव एवं लोकसभा में भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे साथ में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी बड़सर विधानसभा से भारी लीड दिलवाएंगे।
बैठक में विस्तारक रत्न ठाकुर, बड़सर बीजेपी मंडल अध्यक्ष यशवीर पटियाल, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सहगल, रिटायर्ड एसई मोहिंदर ढटवालिया , सरोती देवी प्रधान जजरी, विनोद शर्मा उप प्रधान क्यारा बाग, रीना चंदेल प्रधान कलवाल, राजीव पटियाल मदन पटियाल, आशीष ठाकुर, अरुण ढटवालिया, कर्नल देवेंद्र, विपन बिहारी, पवन जागोता रवि शर्मा, विजय जमवाल, रमेश शर्मा, अमित शर्मा, रामेश्वर दत्त शर्मा , राम लाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष शशि शर्मा , सुरेश चौधरी, राजू ढटवालिया, विकास पटियाल, अंजू चंदेल, सोमदत्त शर्मा ,बीडीसी सुभाष राठौड़ एवम सभी ग्राम केंद्रों के अध्यक्ष एवम बूथों के सदस्य शामिल रहे।
What's Your Reaction?






