प्रदेश सरकार स्कूलों में सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत: कृषि मंत्री

कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में बच्चों को सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत है

Feb 7, 2024 - 20:09
 0  198
प्रदेश सरकार स्कूलों में सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत: कृषि मंत्री

शिबू ठाकुर। ज्वाली

कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में बच्चों को सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत है ताकि बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। यह उदगार कृषि मंत्री ने आज बुधवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत जीएमएसएस स्कूल कोटला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा और शिक्षक की अहम भूमिका रहती है। शिक्षक ऐसा ज्ञानदाता है जो अपने ज्ञान,अनुभव,धैर्य और देखभाल से बच्चे के जीवन को एक मजबूत आकार देता है।
उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा के वह मंदिर हैं जहां से देश के भविष्य की नींव रखी जाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का मूल आधार है जो जीवन में आगे बढ़ने की सही राह दिखाती है। कृषि मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर स्कूलों का अपग्रेडेशन और बुनियादी विकास कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही सुनिश्चित हुआ है। कृषि मंत्री ने बताया कि कोटला स्कूल में लगभग 111 लाख रुपए की लागत से साइंस ब्लॉक का निर्माण किया गया है। जबकि 5 लाख रुपए की राशि से ओपन जिम का निर्माण किया गया है तथा 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले खेल मैदान का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा 8 लाख 55 हज़ार रूपए से स्कूल में  चारदीवारी व सुरक्षा दीवार लगाई गई है।
कृषि मंत्री ने कोटला क्षेत्र में विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि इस कस्बे को सीवरेज सिस्टम से जोड़ने के लिए 24 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। जिसकी डीपीआर तैयार करके स्वीकृति हेतु भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न उठाऊ पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं के संवर्धन कार्य पर 40 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। जिसके तहत अब तक 29 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त भारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त क्षेत्र की विभिन्न पेयजल स्कीमों के सुधारीकरण एवम पाइपों को बदलने पर 1 करोड़ 17 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बराहल खड्ड पर उठाऊ सिंचाई स्कीम बड़ी-बनियारी पर 10 लाख रुपए की लागत से डायवर्जन बांध का निर्माण किया जा रहा है।
कृषि मंत्री ने स्कूल के बास्केटबॉल ग्राउंड के सुधारीकरण कार्य के लिए पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल के पुराने भवन की जगह नए भवन के निर्माण हेतु इस वर्ष धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्थानीय ऐतिहासिक श्री बगलामुखी माता मंदिर के लिए स्कूल ग्राउंड से बाहर अलग रास्ता बनाने का भरोसा दिया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य बबिता सिहोत्रा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की विभिन्न उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इससे पहले,स्कूल स्टाफ तथा एसएमसी के सदस्यों ने कृषि मंत्री को स्मृति चिन्ह,शाल व टोपी प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, कोटला खण्ड के पदाधिकारियों ने भी कृषि मंत्री को स्मृति चिन्ह,शाल व टोपी प्रदान कर सम्मानित किया। इस  मौके पर कृषि मंत्री ने जनसमस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। 

यह रहे मौजूद
एसडीएम ज्वाली बचित्र सिंह, कोटला के नायब तहसीलदार कुवेंद्र चौहान, प्रधान रीता देवी,स्कूल की प्रिंसिपल बविता सिहोत्रा, एसएमसी प्रधान संदीप कुमार,आईटीआई आईएमसी के अध्यक्ष मनु शर्मा,जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता एसएमएस (कृषि) ज्योति रैणा,युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल रैणा,कांग्रेस नेता प्रकाश चंद शास्त्री, महेश (महेशी),लक्की,विक्की ठाकुर, शिक्षण संस्थानों के अध्यापक,बच्चे,अभिभावक, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0