राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में करेगी व्यापक सुधार: संजय रत्न

मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी के वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक संजय रत्न ने शिरकत की।

Dec 12, 2023 - 19:57
 0  288
राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में करेगी व्यापक सुधार: संजय रत्न

ब्यूरो।  रोज़ाना हिमाचल 
मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी के वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक संजय रत्न ने शिरकत की। उन्होंने यहां कहा कि राज्य सरकार द्वारा भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार की योजना बनाई जा रही है। अध्यापकों की कमी को दूर किया जा रहा है और अगले शैक्षणिक सत्र से शिक्षा में सुधार के लिए कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल परिसर और कक्षाओं में सुधार लाया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों के सीखने के बेहतर अनुभव प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी राजकीय डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रही है, जहां विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के उपाय किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 4000 अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ का दर्जा दिया, जिसके तहत उनकी देख-रेख, शिक्षा और आत्मनिर्भर बनाने का जिम्मा राज्य सरकार का कानूनी दायित्व है। उन्होंने कहा कि विशेष बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए अगले बजट में एक योजना लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मेधावी छात्राओं को ई- स्कूटी खरीदने के लिए 25 हजार रुपए का अनुदान प्रदान कर रही है। सुविधाओं के अभाव में कोई विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए राज्य सरकार ने डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना शुरू की है, जिसके तहत उच्च शिक्षा के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर 20 लाख रुपए तक ऋण उपलब्ध करवा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार एडमिशन फीस की पहली किश्त उपायुक्त के माध्यम से प्रदान करेगी ताकि ऋण मिलने में देरी होने के कारण उसे एडमिशन से हाथ न धोना पड़े। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना संदल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्यातिथि ने मेधावी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विधायक संजय रत्न ने विद्यालय को कबड्डी मैट देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर ऋतु रत्न , उपमंडल अधिकारी ज्वालाजी डॉक्टर संजीव शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा , सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग भारत भूषण , अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग करणवीर पटियाल, सहायक अभियंता विद्युत विभाग अमर चंद ,सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग प्यारे लाल,सत्यपाल शर्मा सहित स्कूल के विधार्थी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए link पर click करें :

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0