सोलन में राज्य स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
जिला सोलन के ठोड़ो मैदान में राज्य स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
जिला सोलन के ठोड़ो मैदान में राज्य स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। प्रतियोगिता के पहले मैच में कबड्डी में किन्नौर और बिलासपुर के मुकाबले में किन्नौर ने बिलासपुर को 53-51 से हराकर जीत अपने नाम की। चंबा और उना के मुकाबले में चंबा ने ऊना को 50-47 से पराजित किया। कुल्लू और लाहौल-स्पीति के मुकाबले में कुल्लू ने 52-9 से जीत अपने नाम की। बालीबॉल प्रतियोगिता में चंबा और हमीरपुर के मुकाबले में चंबा ने हमीरपुर को, मंडी ने किन्नौर और ऊना ने सोलन को पराजित किया। प्रतियोगिता में करीब 650 छात्राओं ने भाग लिया है। इस प्रतियोगिता में बालीबॉल , कबड्डी, शतरंज और खो-खो आदि प्रतियोगिताएं होगी। खो-खो प्रतियोगिता में सिरमौर ने लाहौल-स्पीति को 11-0 से, शिमला ने कांगड़ा को 10-3 से और सोलन ने किन्नौर को 12-4 अंक से हराकर जीत अपने नाम की।
What's Your Reaction?






