छात्र-छात्राओं ने स्किट से किया मतदान के लिए जागरूक
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने स्किट के माध्यम से सभी मतदाता को 1 जून को अपने मत का प्रयोग करने के लिए आह्वान किया। कांगड़ा में बंपर वोटिंग करवाने और हर मतदाता को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा चलाए
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने स्किट के माध्यम से सभी मतदाता को 1 जून को अपने मत का प्रयोग करने के लिए आह्वान किया। कांगड़ा में बंपर वोटिंग करवाने और हर मतदाता को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में जमा दो के छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही आह्वान किया कि वे अपने माता-पिता व रिश्तेदारों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने छात्रों से अपील की कि जब भी वे 18 वर्ष के होंगे तो सबसे पहले अपना मतदाता पत्र अवश्य बनवाएं। कोई भी चुनाव हो तो मतदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाए। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। साथ ही देश के नागरिकों पर निर्भर करता है कि वह मतदान के प्रति कितने गंभीर हैं। देश की सरकार को चुनना हमारे लिए गर्व की बात है, क्योंकि राजतंत्र में ऐसा नहीं होता था।
चड्ढा ने कहा कि एक जून को कोई भी अवकाश नहीं मनाए और पोलिंग बूथ पर जाकर वोट अवश्य डालें। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर एवं सहायक प्रोफेसर तकीपुर कॉलेज एल आर ठाकुर भी उपस्थित रहे। स्किट के माध्यम से संदेश दिया गया कि अमीर हो या गरीब या गृह नौकर वोट जरूर डालें। सबसे अच्छे उम्मीदवार को ही चुनें, जो आपके अधिकारों की रक्षा करने में सक्षम हो और आपकी आवाज संसद में उठाने के योग्य हो।
सुमन महाशा। कांगड़ा
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0