विजय वल्लभ शिक्षण कॉलेज नादौन के प्रथम सत्र के छात्रों ने किया एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण

विजय वल्लभ शिक्षण महाविद्यालय नादौन के प्रथम सत्र के प्रशिक्षु छात्र शुक्रवार को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए।

Jan 12, 2024 - 18:56
 0  162
विजय वल्लभ शिक्षण कॉलेज नादौन के प्रथम सत्र के छात्रों ने किया एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण

रूहानी नरयाल । नादौन

विजय वल्लभ शिक्षण महाविद्यालय नादौन के प्रथम सत्र के प्रशिक्षु छात्र शुक्रवार को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए। कॉलेज के चेयरमैन अजय जैन ने बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उपाअध्यक्ष निर्मल जैन तथा सचिव अशीष जैन भी उपस्थित रहे। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर अनामिका शर्मा ने विद्यार्थियों को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। कॉलेज प्रवक्ता सपना कुमारी स्वयं प्रभारी के रूप में छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे तथा साथ में सह प्रभारी वीरेंद्र कुमार तथा अनिल कुमार भी भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। इस दौरान वह सदाशिव, नयना देवी, बाबा गरीब दास व भाखड़ा आदि स्थलों का भ्रमण करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0