सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार को प्रशंसी पत्र देकर किया सम्मानित
दो दिन पूर्व पुलिस विभाग द्वारा शिमला में स्थित मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा पुरस्कारों का वितरण राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के हाथों किया गया

रूहानी नरयाल। नादौन
दो दिन पूर्व पुलिस विभाग द्वारा शिमला में स्थित मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा पुरस्कारों का वितरण राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के हाथों किया गया। इसी कड़ी में हाल ही में नादौन थाना से जिला मुख्यालय ट्रांसफर हुए यातायात प्रभारी सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार को भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्यपाल द्वारा प्रशंसि पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व भी पुलिस विभाग द्वारा नरेश कुमार को सड़क सुरक्षा हेतु दिए जा रहे बेहतर योगदान के कारण कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। यह पुरस्कार विशेष तौर पर उन पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को दिया जाता है जो सड़क सुरक्षा के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं।
सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार नादौन थाना में दो बार यातायात प्रभारी रह चुके हैं कुछ ही समय पूर्व उनका तबादला हमीरपुर थाना में हुआ है। नरेश कुमार जिला कांगड़ा के परागपुर के रहने वाले हैं।1988 में वह पुलिस में भर्ती हुए थे इसके बाद उन्होंने ऊना, कांगड़ा, चंबा तथा हमीरपुर जिलों में भी वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं। नरेश कुमार 35 वर्षों से विभाग को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
What's Your Reaction?






