सुंदर नगर में युवाओं ने तिरंगा बांटकर जगाया देश प्रेम का जज्बा

सुंदरनगर में युवाओं ने "एक कदम देश प्रेम की ओर" अभियान के तहत तिरंगा झंडे वितरित कर लोगों में देशभक्ति की भावना को मजबूत किया। इस अभियान में कई जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

May 10, 2025 - 15:05
 0  333
सुंदर नगर में युवाओं ने तिरंगा बांटकर जगाया देश प्रेम का जज्बा

रोहित कौशल। सुंदर नगर 

सुंदर नगर, 10 मई: सुंदर नगर में आज युवाओं ने देशभक्ति का अनूठा प्रदर्शन किया। समाज सेवी और हिन्दू जागरण मंच सुंदरनगर के प्रधान रमन कौशल और तकनीकी शिक्षा विभाग की समिति के मुख्य सलाहकार कुशल शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने शहर में तिरंगा झंडे वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य लोगों के दिलों में देश प्रेम की भावना को और मजबूत करना है।
"एक कदम देश प्रेम की ओर" के संदेश के साथ युवाओं ने पुराना बसटैंड से लेकर MLSM कॉलेज तक लोगों को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किए। इस दौरान सुंदर नगर के विधायक राकेश जमवाल, नगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और अन्य पार्षदों को भी युवाओं ने तिरंगा झंडा सौंपा। रमन कौशल ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं का यह प्रयास देश के प्रति समर्पण और सम्मान की भावना को दर्शाता है। कुशल शर्मा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देती हैं। युवाओं के इस उत्साहपूर्ण कदम की शहर में सराहना की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0