स्वीप टीम ने मतदान प्रतिशतता बढ़ाने का किया आवाहन
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम सुंदरनगर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कम प्रतिशतता वाले मतदान केंद्रों

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम सुंदरनगर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कम प्रतिशतता वाले मतदान केंद्रों में जाकर मतदान के लिए जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिन मतदान केंद्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम रहा है वहां जाकर मतदान को बढ़ाने के प्रयास किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी स्वीप शिव सिंह वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ धारंडा 1 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप टीम द्वारा धारंडा 1 की महिला मतदाताओं से आगामी 1 जून को निर्धारित लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने की अपील की गई। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे मिशन 414 बूथ के तहत सुंदर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में गत चुनावों के दौरान 07 मतदान केंद्रों में महिलाओं का कम मतदान दर्ज हुआ है। ऐसे में इन मतदान केंद्रों में मत प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने पर विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र धारंडा 1 में पिछले चुनाव में महिला मतदान की प्रतिशतता 45.53 प्रतिशत ही रही थी। स्थानीय बीएलओ तथा अन्य लोगों से मिलकर स्वीप टीम ने इस बार इस मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया।
इस दौरान सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने-अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई l मतदाताओं से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो, यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो वह बीएलओ या वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से फॉर्म 6 आवश्यक भरें। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित के साथ अपने घरों व आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर स्वीप टीम के सदस्यों के साथ स्थानीय बीएलओ भी मौजूद रही।
What's Your Reaction?






