राज्य में 10540 मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए जाएंगे टैबलेट: बाली

पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने मंगलवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा बगवां में 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को टैबलेट वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

Dec 26, 2023 - 18:21
 0  270
राज्य में 10540 मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए जाएंगे टैबलेट: बाली
राज्य में 10540 मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए जाएंगे टैबलेट: बाली

सुमन महाशा। कांगड़ा 

पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने मंगलवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा बगवां में 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को टैबलेट वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर 107 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में श्रीनिवास रामानुज योजना के तहत 10540 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए जाएंगे ताकि मेधावी विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न विद्यालयों में 300 स्मार्ट क्लास रूम तथा 60 वर्चुअल क्लास रूम निर्मित किए जाएंगे तथा सौ से अधिक स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है।
अपने संबोधन दौरान उन्होंने कहा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं। बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हो इसके लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम करने और राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने के निर्णय बेहतरीन कदम साबित होंगे। उन्होंने कहा देश और प्रदेश में नगरोटा विधानसभा क्षेत्र एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जिसमें हर क्षेत्र से संबंधित शिक्षण संस्थान मौजूद हैं। नगरोटा की यह प्रगति विकास पुरुष स्वर्गीय जी.एस बाली के प्रयासों की बदौलत है और उनके सपने को आगे ले जाना मेरा कर्तव्य है।
इससे पहले प्रधानाचार्य सुमन धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इसके साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर एसडीएम मुनीष शर्मा, एस.सी भागमल ठाकुर, तहसीलदार प्रवीण कुमार, अधीक्षण अभियंता सुरेश वालिया, प्रिंसिपल सुमन धीमान, एसएचओ रमेश ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी दीपाली, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह, महासचिव अरुण कटोच, उपाध्यक्ष प्रताप रियाड़, शहरी अध्यक्ष कुलदीप धीमान, नीरज दुसेजा, महासचिव अजय सिपहिया, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक और बच्चे, विद्यालय के अध्यापक, परिजन और बच्चे मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0