डंगार चौक के टैक्सी ऑपरेटर को आई फ्रॉड कॉल, लगा 3500 रू का चूना

जानकारी के अनुसार डंगार चौक के टैक्सी ऑपरेटर को बुधवार दोपहर बाद 8894646263 इस नम्बर से फोन आया

Sep 26, 2024 - 14:49
 0  252
डंगार चौक के टैक्सी ऑपरेटर को आई फ्रॉड कॉल, लगा 3500 रू का चूना

अभिषेक सेठी। डंगार चौक 

जानकारी के अनुसार डंगार चौक के टैक्सी ऑपरेटर को बुधवार दोपहर बाद 8894646263 इस नम्बर से फोन आया की ओर टैक्सी ऑपरेटर का हाल चाल पुछकर कहां की मै समताना से विक्की बोल रहा हुं मुझे 3000रू गुग्गल पे करने की मांग की। जब ऑपरेटर ने गुग्गुल पे मे पैसे न होने बात कही तो उसने फोन काट दिया व कुछ समय बाद दोबारा से फोन कर टैक्सी ऑपरेटर्स को टैक्सी लेकर मैड़ आने की बात कही टैक्सी ऑपरेटर ने अपनी टैक्सी बेच दी है तो दुसरे किसी टैक्सी ऑपरेटर कि नम्बर दो जब उसने नम्बर दे दिया तो दुसरे ऑपरेटर को टैक्सी मैड़ लेकर आने को कहा की मैड़ मे मेरी पत्नी है उसे तरघेल ले आओ ओर उससे 3000रू ओर अपना 500रू किराया ले कर मुझे गुग्गल पे कर देना।

जब टैक्सी मैड़ पहुंची तो दैन पंचायत घर के पास आने को कहां दैन मे टैक्सी पहुंची तो टैक्सी ऑपरेटर के साथ उक्त शातिर ने किसी महिला के साथ फोन को कान्फ्रेंस पर लगा दिया ओर महिला ने टैक्स को पंचायत घर के पास हैंडपंप के पास टैक्सी लगी होने की बात कही ओर कुछ समय रुकने के लिए कहकर टैक्सी ऑपरेटर को 3000रु गुग्गल पे करने की बात कही की मै आकर आपको 3500रू कैश देती हो आप गुग्गल पे कर दो। टैक्सी ऑपरेटर को विश्वास हो गया की महिला उक्त शातिर की पत्नी यही है ओर उसने अपने फोन से गुग्गल पे कर दिया। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब टैक्सी के पास कोई नही आया तो टैक्सी ऑपरेटर ने 8894646263 जिस नम्बर से फोन आया था।

उस पर कई बार फोन किया पर किसी ने भी फोन नही उठाया ओर टैक्सी ऑपरेटर का नम्बर ब्लॉक लिस्ट मे डाल दिया तब टैक्सी ऑपरेटर को समझ आया की उसके साथ शातिर धोखा कर गऐ है। ओर वो टैक्सी लेकर वापिस डंगार पहुंचकर अपने साथियो को बताया। टैक्सी ऑपरेटर ने समाचार के माध्यम से सभी लोगों से अनुरोध किया है की इस नम्बर से किसी को भी फोन आऐ तो इस शातिर के झांसे मे न आऐ ओर बिना जान-पहचान के लोगो के फोन पर विश्वास न करे।

8894646263 पर ट्रु कॉलर पे सरयांश व देशराज शुबी नाम आ रहा है शातिर इतना शातिर है की वह किसी भी नम्बर से फोन नहीं उठा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0