तहसीलदार कांगड़ा ने स्कूल बसों में किया रोड सेफ्टी नियमों का निरीक्षण
रोड सेफ्टी नियमों का पालन करने की विशेष मुहिम के चलते तहसीलदार कांगड़ा मोहित रत्न ने समस्त टीम के साथ मिलकर जमानाबाद

सुमन महाशा। कांगड़ा
रोड सेफ्टी नियमों का पालन करने की विशेष मुहिम के चलते तहसीलदार कांगड़ा मोहित रत्न ने समस्त टीम के साथ मिलकर जमानाबाद (कांगड़ा) में स्कूल बसों को रोककर उनके द्वारा रोड सेफ्टी नियमों पालन किया जा रहा है या नहीं इसका निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने बस ड्राइवर और कंडक्टर के लाइसेंस, स्कूल बस के सभी जरूरी दस्तावेज, बस में कैमरा, जीपीआरएस, फर्स्ट एड किट, फायर एक्सटिंग्विशर और बच्चों की लिस्ट आदि की जांच की। जिन स्कूल बसों में कमी पाई गई उन्हें आज चेतावनी देखकर कमियां पूरी करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने मौके पर बस में मौजूद स्कूल के बच्चों को भी रोड सेफ्टी के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने मौके पर बस ड्राइवर और कंडक्टर को सारी कमियां स्कूल प्रशासन के साथ मिलकर पूरा करने के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?






