डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज, टांडा में टेलीमेडिसिन एवं टेली नर्सिंग कार्यशाला का आयोजन

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में टेलीमेडिसिन एवं टेली नर्सिंग पर कार्यशाला आयोजित, डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में अहम कदम।

May 27, 2025 - 17:49
 0  189
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज, टांडा में टेलीमेडिसिन एवं टेली नर्सिंग कार्यशाला का आयोजन
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज, टांडा में टेलीमेडिसिन एवं टेली नर्सिंग कार्यशाला का आयोजन

सुमन महाशा।  कांगड़ा

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा (डॉ. आरपीजीएमसी) के नर्सिंग कॉलेज द्वारा टेलीमेडिसिन सोसाइटी ऑफ इंडिया (TSI) – राष्ट्रीय एवं हिमाचल प्रदेश चैप्टर के सहयोग से "टेलीमेडिसिन एवं टेली नर्सिंग व्यवहारिक दिशानिर्देश" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों और नर्सिंग छात्रों को डिजिटल स्वास्थ्य के बदलते परिप्रेक्ष्य, टेली परामर्श प्रक्रियाओं, और नर्सिंग में टेलीहेल्थ के एकीकरण से परिचित कराना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. आरपीजीएमसी के प्राचार्य प्रो. मिलाप शर्मा ने किया। उन्होंने टेलीमेडिसिन सोसाइटी की इस पहल की सराहना की और कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य तकनीकों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाया जा सकता है। उन्होंने नर्सिंग अधिकारियों की भूमिका को भी अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

टीएसआई के राष्ट्रीय मानद सचिव डॉ. उमाशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि टेलीमेडिसिन न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाता है बल्कि समाज की समग्र भलाई में भी सहायक है। उन्होंने डिजिटल उपकरणों के साथ स्वास्थ्य सेवा वितरण को जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।

नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती सुमन बोध ने कहा कि नर्सिंग अधिकारी ‘डोर स्टेप हेल्थ’ मिशन में एक अहम कड़ी हैं। उन्होंने सतत प्रशिक्षण और टेलीहेल्थ के सिद्धांतों को नर्सिंग शिक्षा में शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस अवसर पर टीएसआई हिमाचल चैप्टर के मानद सचिव डॉ. ननीश शर्मा तथा सयुंक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष डॉ. श्याम भंडारी ने भी उपस्थिति दर्ज की। कार्यशाला में नर्सिंग कॉलेज के अध्यापकगण व अंतिम वर्ष बी.एससी नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।

कार्यशाला में नैतिक दिशा-निर्देशों, टेली परामर्श प्रोटोकॉल और नर्सों द्वारा संचालित डिजिटल पहल पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0