28 फरवरी को होगा दी राजल - खैरकड़ सहकारी कृषि सेवा सभा समिति का वार्षिक अधिवेशन 

कांगड़ा ब्लॉक के अंर्तगत आने वाले क्षेत्र राजल के सर्वसाधारण एवं दी राजल - खैरकड़ सहकारी कृषि सेवा सभा समिति राजल के समस्त डिपो कार्ड-धारक व भागधन अमानत, ऋण-धारक, बैंक के बचत खाता धारक, सावधि खाता अथवा अन्य लेन-देन एवम सभा के समस्त सदस्यों को यह सूचित किया जाता है कि दी राजल - खैरकड़ सहकारी कृषि सेवा सभा समिति का वार्षिक अधिवेशन दिनांक 28-02-2024 को 11:00 बजे सभा के कार्यालय प्रांगण में होना निश्चित किया गया है।

Feb 19, 2024 - 16:49
 0  108
28 फरवरी को होगा दी राजल - खैरकड़ सहकारी कृषि सेवा सभा समिति का वार्षिक अधिवेशन 

सुमन महाशा। कांगड़ा 

कांगड़ा ब्लॉक के अंर्तगत आने वाले क्षेत्र राजल के सर्वसाधारण एवं दी राजल - खैरकड़ सहकारी कृषि सेवा सभा समिति राजल के समस्त डिपो कार्ड-धारक व भागधन अमानत, ऋण-धारक, बैंक के बचत खाता धारक, सावधि खाता अथवा अन्य लेन-देन एवम सभा के समस्त सदस्यों को यह सूचित किया जाता है कि दी राजल - खैरकड़ सहकारी कृषि सेवा सभा समिति का वार्षिक अधिवेशन दिनांक 28-02-2024 को 11:00 बजे सभा के कार्यालय प्रांगण में होना निश्चित किया गया है। जिसमे आगामी कार्यों पर चर्चा, परिचर्चा विस्तृत रूप से की जाएगी। जानकारी देते हुए सभा के अध्यक्ष मदन चौधरी ने बताया कि सभी अपने बहुमूल्य सुझावों के साथ इस अधिवेशन में सादर आमंत्रित हैं तथा किसी आवश्यक मुद्दे पर अध्यक्ष की सहमति से उसे कार्यसूची में शामिल कर चर्चा की जा सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0