केंद्रीय विद्यालय नादौन के नए भवन का जल्द होगा लोकार्पण : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय विद्यालय नादौन के नए भवन में बच्चों की सीटें प्रति कक्षा बढ़ाने हेतु नगर पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल की अगवाई में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिला।

Jan 30, 2024 - 19:02
Jan 30, 2024 - 19:17
 0  243
केंद्रीय विद्यालय नादौन के नए भवन का जल्द होगा लोकार्पण : अनुराग ठाकुर

रूहानी नरयाल। नादौन

केंद्रीय विद्यालय नादौन के नए भवन में बच्चों की सीटें प्रति कक्षा बढ़ाने हेतु नगर पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल की अगवाई में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिला। नादौन विश्राम गृह में स्थानीय लोगों ने ठाकुर से आग्रह किया कि केवी के नवनिर्मित भवन में प्रति कक्षा एक ही सेक्शन में बच्चों को बिठाने की व्यवस्था की है जो की बहुत कम है। जबकि काफी संख्या में लोग केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों का दाखिला करवाना चाहते हैं लेकिन सीटें कम होने से अधिकांश बच्चे यहां दाखिला लेने से वंचित रह जाते हैं। इस संबंध में अनुराग ठाकुर ने बताया कि आगामी फरवरी माह में केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया जाएगा । किराए के भवन में चल रहे स्कूल को यहां शिफ्ट करने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को ये आश्वासन दिया कि नए भवन के लोकार्पण उपरांत यहां सीटें बढ़ाने तथा प्रति कक्षा सेक्शन बढ़ाने के संबंध में शीघ्र कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अशोक शर्मा, शहरी भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष योगराज, राजकुमार सोंधी, नवल अवस्थी, ओंकार शर्मा, हंसराज, श्याम सोनी, यशपाल धीमान, प्रवीण सेठी सहित अन्य शहर वासी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0