बेला पंचायत के बचे हुए वार्ड 5 के हिस्से को नगर परिषद में जोड़ा, स्थानीय लोगों ने जताई आपत्ति

शहर के साथ सटी बेला पंचायत के बचे हुए वार्ड पांच को भी नगर परिषद के साथ जोड़ने पर स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है।

Mar 10, 2025 - 21:12
 0  162
बेला पंचायत के बचे हुए वार्ड 5 के हिस्से को नगर परिषद में जोड़ा, स्थानीय लोगों ने जताई आपत्ति

रूहानी नरयाल। नादौन 

शहर के साथ सटी बेला पंचायत के बचे हुए वार्ड पांच को भी नगर परिषद के साथ जोड़ने पर स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। वार्ड पांच के लोगों ने उपायुक्त हमीरपुर से मिलकर अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई। स्थानीय लोगों पूर्व पंचायत प्रधान पवन शर्मा, पूर्व प्रधान सुनील शर्मा, वार्ड पंच विजय लक्ष्मी, पूर्ण चंद, कुलदीप कुमार, प्रदीप शर्मा, सपना देवी, कुशल देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव के अधिकांश लोग लोग किसान हैं जो बहुत मुश्किल से अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं अगर इन लोगों को नगर परिषद में जोड़ दिया जाएगा तो यह लोग नगर परिषद के टैक्स की मार नहीं झेल सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में मनरेगा के माध्यम से जो परिवार अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं उन सब का चूल्हा बंद हो जाएगा। इतना ही नहीं नए भवन निर्माण के लिए नक्शा पास करवाने की फीस का भी अतिरिक्त बोझ लोगों पर पड़ेगा। इसके साथ ही वार्ड के लोग पंचायत स्तर पर मिलने वाली अन्य कई सुविधाओं से वंचित हो जाएंगे। वार्ड पांच वासियों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि वार्ड वासियों की इन समस्याओं को गंभीरता से लेकर उन्हें राहत दी जाए तथा उनके वार्ड को नगर परिषद के साथ ना जोड़ा जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0