कल्लू के बिजली महादेव मंदिर तक सड़क हो रही है चकाचौंद:

विक्रमादित्य सिंह ने बिजली महादेव मंदिर तक सड़क पक्की करने का वादा पूरा किया

Jun 12, 2024 - 13:27
 0  324
कल्लू के बिजली महादेव मंदिर तक सड़क हो रही है चकाचौंद:
कल्लू के बिजली महादेव मंदिर तक सड़क हो रही है चकाचौंद:

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला 

कल्लू के बिजली महादेव मंदिर तक सड़क हो रही है चकाचौंद: हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह, चुनाव के समय जब\\\ बिजली महादेव मंदिर में भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने गए थे  तब उन्होंने स्थानीय जनता के आग्रह पर उनसे वादा किया था कि जल्द ही सड़क पक्का की जाएगी और आज वह वादा पूरा हो रहा है। बिजली महादेव मंदिर तक सड़क पक्का करने का कार्य युद्धस्तर पर चला है और जल्द ही पूरा हो जाएगा। विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि हम जो कहते हैं उसे हर हाल में पूरा करने का हर संभव प्रयास करते हैं, हमारा लक्ष्य सर्वत्र हिमाचल का संपूर्ण विकास है। बता दें कि सड़क मार्ग के पक्का होने पर स्थानीय लोगों व पर्यटकों को यातायात में आराम देय सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। विक्रमादित्य सिंह की इस कार्यशैली को देखते हुए ही हिमाचल प्रदेश की तमाम जनता,युवा,बुद्धिजीवी वर्ग व महिलाएं विक्रमादित्य सिंह के प्रशंसक हैं। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0