कुल्लू - शिमला के मध्य चल रहे अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता का स्कोर आया सामने
नादौन के अमतर क्रिकेट स्टेडियम में अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत चल रहे शिमला और कल्लू के मध्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कल्लू ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन के अमतर क्रिकेट स्टेडियम में अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत चल रहे शिमला और कल्लू के मध्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कल्लू ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए। शुक्रवार सुबह जब कल्लू ने अपने पिछले स्कोर दो विकेट पर 115 रनों से आगे खेलना आरंभ किया तो 108 ओवर में 371 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। जिसमें अभिनंदन ने शानदार 107 रन तथा रवि ठाकुर ने 93 रन बनाए।
वहीं अनुष ने 35, यशोधन ने 38 तथा दक्ष नारायण ने 26 रनों का योगदान दिया। शिमला की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवीन और योग दीप ने तीन तीन तथा गौरव, रजत व देवव्रत ने एक-एक विकेट हासिल किया जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिमला की टीम ने मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 11 ओवर में दो विकेट पर 51 रन बना लिए जिसमें कुशल पाल ने 21 रनों का योगदान दिया। कल्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए यशोधन ने दो विकेट हासिल किए।
What's Your Reaction?






