राज्य स्तरीय योगा स्टेट ओलंपियाड का हुआ संपन्न
अंडर-14 राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड में 9 जिलों के छात्रों ने भाग लिया, हमीरपुर और सोलन जिलों ने प्रमुखता प्राप्त की।

रूहानी नरयाल। नादौन
रा ब मा स्कूल बाल द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंडर 14 आयु वर्ग राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड का रविवार को समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 9 जिलों के 32 छात्राएं और 36 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता को करवाने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से 12 ओएसडी नियुक्त किए गए थे। इस प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में जिला हमीरपुर प्रथम स्थान पर रहा, जिला सोलन दूसरे स्थान पर तथा जिला बिलासपुर तीसरे स्थान पर रहा। छात्र वर्ग में जिला सोलन प्रथम स्थान पर रहा, जिला हमीरपुर दूसरे स्थान पर तथा जिला शिमला तीसरे स्थान पर रहा। इसका समापन मोहम्मद पोसवाल जो कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाल नादौन के प्रधानाचार्य हैं, उनके द्वारा किया गया। सहायक निदेशक खेल ललिता नेगी ने मुख्यअतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। दिली मोहम्मद ने बच्चों को योग के महत्व बारे जागरूक किया । योग के और भी कई महत्व हैं। योग से हमें शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, आध्यात्मिक विकास, सामाजिक फायदा और जीवनशैली में सुधर होता है। स्वस्थ रहने के लिए योग का विशेष महत्व है और नियमित योग करने से हम कई रोगों से दूर रह सकते हैं। वहीं स्वस्थ शरीर तथा शांत मन सफलता के लिए अति आवश्यक है इसलिए हमें योग को निजी जीवन का अंग बनाना चाहिए। उन्होंने नादौन में इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित शिक्षा सचिव राकेश कंवर, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग आशीष कोहली, निदेशालय शिमला व शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक जिला हमीरपुर का अभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सहित जिला खेल प्रभारी हमीरपुर करतार चंद, जिला खेल प्रभारी सोलन महेंद्र सिंह, जिला खेल प्रभारी ऊना रविंद्र भुल्लर, जिला खेल प्रभारी लाहौल स्पीति प्रेम सिंह, शारीरिक शिक्षक मनीष कुमार, जिला हमीरपुर शारीरिक शिक्षक संघ के प्रधान राकेश ठाकुर व सचिव संजीव कौशल, शांता शर्मा, चंद्रकांता, नर्मदा शुद्ध, अशोक कुमार, देवेंद्र सिंह, शीशराम ,सुनील कुमार, विपन रायजादा, ठाकुर चंचल सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






