साइबर सैल कुल्लू और पुलिस थाना भुंतर की टीम ने सुलझाया 28 लाख रुपये की ठगी का मामला 

जिला कुल्लू के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ साईबर अपराधियों ने वर्ष  2021 में  28 लाख रुपये की ठगी की थी। जिसे सुलझाने के लिए कुल्लू पुलिस को भारी मशक्क्त करने के बाद आज सफलता मिली है। पुलिस ने साइबर अपराधियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। 

Oct 27, 2023 - 18:00
 0  234
साइबर सैल कुल्लू और पुलिस थाना भुंतर की टीम ने सुलझाया 28 लाख रुपये की ठगी का मामला 

ब्यूरो।  रोजाना हिमाचल 

जिला कुल्लू के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ साईबर अपराधियों ने वर्ष  2021 में  28 लाख रुपये की ठगी की थी। जिसे सुलझाने के लिए कुल्लू पुलिस को भारी मशक्क्त करने के बाद आज सफलता मिली है। पुलिस ने साइबर अपराधियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। 

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2021 में कुल्लू के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ साईबर अपराधियों ने 28 लाख रुपये की ठगी की थी । यह मामला पुलिस थाना भुंतर का था जिस पर थाना भुंतर में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस अधिक्षक साक्षी वर्मा के दिशा निर्देशों से अभियोग के अन्वेषण के लिए साईबर सैल और पुलिस थाना भुंतर की एक संयुक्त विशेष अन्वेषण टीम का गठन किया गया। विशेष अन्वेषण टीम में महेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, आरक्षी अमर सिंह, मानक मुख्य आरक्षी खेम चंद, मानक मुख्य आरक्षी रोहित तथा आरक्षी मीने राम सदस्य थे। अभियोग में तकनीकी अन्वेषण उ0 नि0 महेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी सुरेश और अमर सिंह द्वारा किया गया । तकनिकी अन्वेषण से पाया गया कि अभियोग में संलिप्त साईबर अपराधी पश्चिम बंगाल में है । 
 विशेष अन्वेषण टीम पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई । पश्चिम बंगाल में जाकर टीम ने अन्वेषण शुरू किया और अथक प्रयासों से टीम को सफलता प्राप्त हुई । टीम ने तीन मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कई मोबाइल फोन ,सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पेन ड्राइव, आधार कार्ड और अन्य अलग अलग प्रकार के जाली दस्तावेज बरामद हुए । आरोपियों को कुल्लू लाकर गहन पुछताछ की जा रही है । एक बार फिर से पुलिस अधिक्षक महोदया साक्षी वर्मा के कुशल नेतृत्व और दिशा निर्देशों से कुल्लू पुलिस साईबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0