भरमोटी पंचायत में हुई चोरियों के आरोप में तीन की गिरफ्तारी, मामला हुआ दर्ज
नादौन की भरमोटी पंचायत में पिछले दिनों हुई चोरी की दो बड़ी घटनाओं के संबंध में नादौन पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन की भरमोटी पंचायत में पिछले दिनों हुई चोरी की दो बड़ी घटनाओं के संबंध में नादौन पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं अदालत ने तीनों आरोपियों को 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वीरवार को हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया। रिमांड मिलते ही पुलिस ने चोरी हुए सामान की रिकवरी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इस मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए दो सप्ताह के भीतर ही इन चोरों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में डीएसपी नितिन चौहान ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?






