विजय वल्लभ शिक्षा कॉलेज संस्थापक निरंजन जैन को दी श्रद्धांजलि, रखा दो मिनट का मौन
विजय वल्लभ शिक्षा कॉलेज नादौन के संस्थापक और पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय निरंजन जैन की 14वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को कॉलेज के प्रांगण

रूहानी नरयाल। नादौन
विजय वल्लभ शिक्षा कॉलेज नादौन के संस्थापक और पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय निरंजन जैन की 14वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को कॉलेज के प्रांगण में दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान अपने संबोधन में निरंजन जैन के पुत्र एवं संस्थान के चेयरमैन अजय जैन ने बताया कि निरंजन जैन का जन्म 28 मार्च 1940 में स्वतंत्रता सेनानी सीता राम जैन के परिवार में हुआ था। उनका संपूर्ण जीवन समाज सेवा, देश सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति का उदाहरण है। उन्होंने अपने जीवन में कई जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की।
इस अवसर पर संस्थान के वाइस चेयरमैन निरमल जैन, सचिव आशीष जैन, स्वर्गीय निरंजन जैन की धर्मपत्नी स्नेह लता जैन, माता जमुना देवी जैन, अन्य परिजनों सहित शहरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष चारू जैन, शालिनी जैन, नैंसी जैन, प्रधानाचार्य डॉक्टर अनामिका शर्मा अधीक्षक संदीप कुमार, मोनिका ठाकुर, अनिल कुमार, आईटीआई के प्रधानाचार्य विवेक, वीरेंद्र कुमार अमिता, सपना कुमारी, मंजू वाला ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
What's Your Reaction?






