शिमला लैंडलाइड हादसे में दबने से दो मजदूरों की मौत
राजधानी शिमला के अश्वनी खड्ड में रात के समय लगभग एक बजे भूस्खलन होने से दो मजदूरों की मौत हो गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट। शिमला
राजधानी शिमला के अश्वनी खड्ड में रात के समय लगभग एक बजे भूस्खलन होने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान राकेश (31) पुत्र विलास राम बिहार और राजेश (40) पुत्र जोगेंद्र राम बिहार के रूप में हुई है। इस हादसे में पांच अन्य मजदूर बाल-बाल बच गए। हादसा छोटा शिमला थाना तहत अश्वनी खड्ड के मैहली-जुन्गा मार्ग पर हुआ। पुलिस के अनुसार क्रशर के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन होने से यहां काम कर रही लेबर इसकी चपेट में आ गई। इस दौरान इस हादसे में लैंडस्लाइड के मलबे व पत्थरों की चपेट में आकर दो मजदूर दब गए तथा अन्य पांच मजदूर घटनास्थल से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही बचाव कार्य के लिए पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ और होम गार्ड की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे में मृतकों के शवों को मलबे से बरामद किया। घायलों में राहुल कुमार(18 ), मेघ साहनी(42), बैजनाथ राम(35 ), अशोक राम( 45) निवासी बिहार और टोनी कुमार(20 ) निवासी चंबा शामिल हैं।
हादसे के बाद उपायुक्त अनुपम कश्यप ने मंगलवार को भूस्खलन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घटनास्थल पर बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने घटना में सुरक्षित निकले मजदूरों से बातचीत की और उनके साथियों की इस हादसे में मृत्यु हो जाने पर उन्हें ढांढस बंधाया।
What's Your Reaction?






