बद्दी परफ्यूम फैक्टरी से दो कंकाल बरामद, तीन कामगार लापता सर्च आपरेशन जारी
झाड़माजरी स्थित परफ्यूम फैक्टरी में हुए भीष्ण अग्रिकांड के दसवें दिन सर्च आपरेशन के दौरान दो शव बरामद हुए है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
झाड़माजरी स्थित परफ्यूम फैक्टरी में हुए भीष्ण अग्रिकांड के दसवें दिन सर्च आपरेशन के दौरान दो शव बरामद हुए है। लापता कामगारों की तलाश के दौरान फैक्टरी की दूसरी मंजिल पर मलबे के ढेर से मिले यह शव पूरी तरह जल चुके थे और महज कंकाल ही बाकी रह गया था। यही वजह रही है कि दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रशासन ने इन्हें नालागढ़ स्थित अस्पताल भेज दिया है, जहां डीएनए जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे। बता दें कि एनआर अरोमा फैक्टरी में फोरेंसिक एक्स्पर्ट की चल रही छानबीन और केमिकल वेस्ट हटाने जाने की वजह से पांच दिन सर्च आपरेशन रुका रहा। रविवार को जैसे ही के मिकल वेस्ट हटाने का कार्य अंतिम दौर में पहुंचा एसडीआरएफ ने फैक्टरी की दूसरी मंजिल पर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया। सर्च आपरेशन शुरू करने से पूर्व अनसेफ हो चुकी इमारत का कुछ हिस्सा गिरा दिया गया ताकि खोजी दल को कोई परेशानी न हो। देर शाम तक चले सर्च आपरेशन के दौरान मलबे से दो शव बरामद हुए। इसके साथ ही अग्रिकाड़ के बाद से लापता दस कामगारों में से सात के शव बरामद हो चुके है, जबकि तीन कामगार अभी भी लापता है। डीएसपी बद्दी खजाना राम ने बताया कि रविवार को एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने दूसरी मंजिल पर चलाए गए सर्च अभियान के दौरान दो शव बरामद करने में सफलता हासिल की है, उन्होंने कहा कि बरामद शव का सिर्फ कंकाल ही मिला है। अब कल तीन अन्य लापता कामगारों की तलाश की जाएगी। एसपी बददी इल्मा अफरोज ने बताया कि पांच लापता कामगारों में से दो के शव सर्च आपरेशन के दौरान बरामद कर लिए है, इनकी शिनाख्त नही हो पाई है।
What's Your Reaction?






