क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन ऊना हमीरपुर से मैच में आगे 

अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत चल रहे ऊना और हमीरपुर के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन ऊना ने अपनी पहली पारी में  516 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है।

Mar 12, 2024 - 19:31
 0  225
क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन ऊना हमीरपुर से मैच में आगे 

रूहानी नरयाल। नादौन

अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत चल रहे ऊना और हमीरपुर के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन ऊना ने अपनी पहली पारी में  516 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है।  सिरमौर ने पहली पारी में 128 रन बनाए थे। मंगलवार सुबह ऊना ने जब अपनी पहली पारी में पिछले स्कोर 151 रनों से आगे खेलना शुरू किया तो दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 134 ओवर में 5 विकेट पर 516 रन बना दिए। शानदार प्रदर्शन करते हुए अमित कुमार नाबाद 141 रनों पर और अंकुश बेदी नाबाद 36 रनों पर खेल रहे हैं। जबकि पृथ्वी ने 82, गौरव ने 79, पूर्वराज ने 58 मनप्रीत ने 52 तथा अंकित कालसी ने 27 रन बनाए। सिरमौर की ओर से गेंदबाजी करते हुए भानु प्रताप ने तीन तथा सौरभ और दीक्षित ने एक-एक विकेट हासिल किया। इससे पूर्व ऊना ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0