सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में ऊना ने चंबा को 8 विकेट से दी शिकस्त
नादौन के क्रिकेट स्टेडियम में चल रही सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान ऊना ने चंबा को 8 विकेट से हराकर तीन दिवसीय मुकाबला जीत लिया है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन के क्रिकेट स्टेडियम में चल रही सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान ऊना ने चंबा को 8 विकेट से हराकर तीन दिवसीय मुकाबला जीत लिया है। चंबा ने पहली पारी में 224 तथा दूसरी पारी में 110 रन बनाए जबकि ऊना ने पहली पारी में 240 रन बनाए थे। ऊना को पहली पारी में 16 रनों की बढ़त मिली थी। इससे पूर्व सोमवार को मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में जब चंबा की टीम ने अपने पिछले स्कोर चार विकेट पर 85 रनों से आगे खेलना शुरू किया तो पूरी टीम 110 रनों पर आल आउट हो गई। ऊना की ओर से गेंदबाजी करते हुए राघव बाली ने चार, अंकुश बेदी तथा अंकित कलसी ने दो-दो तथा हरितक कालिया व महेश ने एक-एक विकेट लिया। ऊना को 16 रनों की बढ़त सहित 95 रनों का लक्ष्य मिला। ऊना की टीम ने दूसरी पारी में 26 ओवर में दो विकेट पर लक्ष्य पूरा करके 8 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। जिसमें अमन प्रीत सिंह ने नाबाद 62 तथा अमित ने नाबाद 12 रनों का योगदान दिया। चंबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए रिशभ चरक ने दो विकेट हासिल किया।
What's Your Reaction?






