अंडर 23 वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के सुपर लीग मुकाबले आरंभ
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में चंबा को 3 विकेट से हराकर ऊना ने अंतर जिला अंडर 23 सुपर लीग मुकाबला जीता।
रूहानी नरयाल। नादौन
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम अमतर नादौन में शनिवार को अंतर जिला अंडर 23 वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत सुपर लीग मुकाबले आरंभ हुए। प्रथम एक दिवसीय मुकाबला चंबा तथा ऊना के बीच हुआ जिसमें ऊना ने तीन विकेट से चम्बा को हरा दिया।चम्बा के गेंदबाजों ने अंत तक मुकाबला किया और अंत में 3 विकेट से हार गए। चंबा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। चंबा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 206 रन बनाए। ये स्कोर लड़ने लायक था। चम्बा के बल्लेबाज सक्षम ठाकुर ने 54 रन, अभिषेक ठाकुर ने 53 तथा आर्यन वर्मा ने 31 रनों का योगदान दिया। ऊना से गेंदबाजी करते हुए केशव तथा अनिरूद्ध ने दो दो, सदर्भ सूद तथा सुनंदन ने एक एक विकेट हासिल किया। जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। जीत के लिए 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऊना की टीम ने 37.1 ओवर में सात विकेट पर 207 रन बना लिए। जिसमें अमनप्रीत ने 85 अनुभव ने 56 रनों का योगदान दिया। चंबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुक्रीत ने 3, साहिल ने दो तथा ऋषभ और प्रशांत ने एक एक विकेट हासिल किया। अंत में ऊना की टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0