मुख्यमंत्री विशेष आपदा राहत पैकेज के तहत नादौन में लगेंगे 3000 डंगे
जुलाई, अगस्त महीने में प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण प्रदेश को बहुत नुकसान हुआ व कई लोगों के मकान ढह गए।

रूहानी नरयाल। नादौन
जुलाई, अगस्त महीने में प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण प्रदेश को बहुत नुकसान हुआ व कई लोगों के मकान ढह गए। इसके मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सितंबर माह में 4500 करोड़ रुपये के विशेष "मुख्यमंत्री आपदा राहत पैकेज" की घोषणा की, जिसके तहत लोगों के घरों के डंगों, गौशालाओं, टैंकों इत्यादि के निर्माण व पुनर्निमाण के लिए मनरेगा के तहत 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस राहत पैकेज में लोगों के मकानों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए 1 लाख रुपये की राशि का विशेष प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री आपदा राहत पैकेज के तहत विकास खण्ड नादौन में पिछले एक महीने में लोगों को उनके आवेदन पर रिकॉर्ड 3 हजार कार्यों की स्वीकृतियां जारी की गई हैं। खण्ड विकास अधिकारी नादौन निशान्त शर्मा ने शानदार कार्य के लिए समाज शिक्षा अधिकारी राकेश व कॉर्डिनेटर संदीप रैना की कार्यशैली की तारीफ की। उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि तुरंत ग्राम पंचायतों में जमीन के कागजात जमा करवाएं क्योंकि आगामी वर्ष में चुनावी आचार भी लागू होनी है। उन्होंने तकनीकी सहायकों को तुरन्त प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?






