"स्वच्छ शहर समृद्ध शहर" अभियान के तहत नगर परिषद नादौन ने टैक्सी चालकों को किया जागरूक

नगर परिषद नादौन द्वारा चलाए जा रहे "स्वच्छ शहर समृद्ध शहर" अभियान के अंतर्गत टैक्सी चालकों को गीले व सूखे सहित हानिकारक कूड़े कचरे के प्रति जागरूक किया गया।

Feb 25, 2025 - 19:34
 0  99
"स्वच्छ शहर समृद्ध शहर" अभियान के तहत नगर परिषद नादौन ने टैक्सी चालकों को किया जागरूक

रूहानी नरयाल। नादौन 

नगर परिषद नादौन द्वारा चलाए जा रहे "स्वच्छ शहर समृद्ध शहर" अभियान के अंतर्गत टैक्सी चालकों को गीले व सूखे सहित हानिकारक कूड़े कचरे के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता प्रभारी अक्षित सोनी और कनिष्ठ सहायक अभियंता निशांत ठाकुर ने चालकों को विस्तार से इसकी जानकारी दी। स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत आगामी दो माह तक नगर परिषद् में चलाए जा रहे स्वच्छ शहर समृद्ध शहर अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

जानकारी देते हुए नगर परिषद अध्यक्ष शम्मी सोनी तथा सचिव रमन कुमार ने बताया कि इसी संदर्भ में आगामी 27 फरवरी वीरवर को वार्ड नंबर 6 के निवासियों के लिए वार्ड एक में स्थित रैन बसेरा भवन में समाधान शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जा रहा है। इस शिविर में स्ट्रीट लाइट, कूड़ा कचरा प्रबंधन, पेयजल पाइप की लीकेज, नालियों की सफाई, गलियों की स्थिति, बेसहारा पशु, शौचालय, खुले में शौच सहित सम्पत्ति कर से संबंधित शिकायतें सुनी जाएंगी। इसके अलावा सूखे व गीले कचरे का प्रबंधन, समाधान शिविर तथा ई समाधान में सिटिजन सेवा पोर्टल के प्रति लोगों को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन दो माह में चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक. सोमवार तथा बीरवार को विभिन्न वार्डों में समाधान शिविरों का आयोजन होगा जिनमें मौका पर लोगों की समस्याएं तथा सुझाव सुने जाएंगे तथा उनका समाधान किया जाएगा। उसके अलावा नगर परिषद के अध्यक्ष, पार्षद, कर्मचारी, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य तथा वालंटियर्स घर घर जाकर गीले व सूखे कूड़े के प्रबंधन सहित हानिकारक कचरे की जानकारी दे रहे हैं तथा उन्हें गीला व सूखा कूड़ा अलग करके स्वच्छता मित्रों को देने बारे जागरूक किया जा रहा हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0