क्लस्टर अभियान के अंतर्गत नादौन क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण
सरकार द्वारा चलाए गए क्लस्टर अभियान के अंतर्गत सोमवार को डाइट प्रधानाचार्य धर्मपाल चौधरी ने नादौन क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया।

रूहानी नरयाल। नादौन
सरकार द्वारा चलाए गए क्लस्टर अभियान के अंतर्गत सोमवार को डाइट प्रधानाचार्य धर्मपाल चौधरी ने नादौन क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला समन्वयक भवानी सिंह तथा नेक मोहम्मद भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने हाई स्कूल बूनी, हाई स्कूल सवाहल तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैल में पहुंचकर स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा का भी गहन निरीक्षण करके उचित दिशा निर्देश दिए।
What's Your Reaction?






