नादौन में दीपावली के अवसर पर प्रदूषण रहित पटाखों का करें प्रयोग : नगर पंचायत सचिव
नादौन नगर पंचायत के सचिव हर्षित शर्मा ने शहर वासियों से आग्रह किया है कि वह स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली की शपथ लेकर घर में इको फ्रेंडली दिवाली मनाएं।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन नगर पंचायत के सचिव हर्षित शर्मा ने शहर वासियों से आग्रह किया है कि वह स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली की शपथ लेकर घर में इको फ्रेंडली दिवाली मनाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु डिजिटल दिवाली को बढ़ावा देना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक बढ़ गया था वह काफी चिंता जनक है। इसलिए अपने वातावरण को शुद्ध रखने हेतु पर्यावरण संरक्षित एवं प्रदूषण रहित दिवाली का त्यौहार मनाया जाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हर्षित शर्मा ने कहा कि हम सबको स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली की शपथ लेकर धूमधाम से यह त्योहार मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह प्रदूषण रहित पटाखों का ही प्रयोग करें और सरकार व प्रशासन द्वारा तय समय सीमा रात 8 से 10 बजे तक ही प्रदूषण रहित पटाखे चलाएं। उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की है कि प्रशासन द्वारा तय स्थल खरीड़ी मैदान में ही पटाखों की बिक्री करें। क्योंकि बाजरों या भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसलिए नियमों का पूरी तरह पालन करके प्रशासन का सहयोग करें।
What's Your Reaction?






