स्कूल अध्यापक के तबादले से गुस्साए ग्रामीण, 4 घंटे तक नहीं खुलने दिया स्कूल का ताला
स्कूल अध्यापक के तबादले से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को नादौन के प्राथमिक स्कूल रघाड का ताला करीब 4 घंटे तक नहीं खोलना दिया।

रूहानी नरयाल। नादौन
स्कूल अध्यापक के तबादले से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को नादौन के प्राथमिक स्कूल रघाड का ताला करीब 4 घंटे तक नहीं खोलना दिया। ग्रामीण अध्यापक का तबादला रद्द करने की मांग पर अड़े थे। इस दौरान खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा सहित नायब तहसीलदार भी मौक़े पर बारी बारी पहुंचे परंतु लोग टस से मस नहीं हुए। अंत में अधिकारियों के आश्वासन तथा पुलिस के सहयोग से ताला खोला गया।
शनिवार सुबह 8:30 बजे ही लोग स्कूल गेट पर जमा हो गए और उन्होंने स्कूल प्रभारी बोधराज सहित अध्यापकों को ताला नहीं खोलने दिया। लोग स्कूल के अध्यापक विजय कुमार के तबादले से रोषित थे। लोगों ने बताया कि विजय कुमार को स्कूल में आए हुए डेढ़ वर्ष ही हुआ है और उनके प्रयास से स्कूल के बच्चों की संख्या 4 से 40 तक पहुंच गई है। इतना ही नहीं स्कूल के दो बच्चे नवोदय में भी सेलेक्ट हुए हैं तथा एक कमरे वाले स्कूल में अब तीन और कमरे बन गए हैं। स्कूल की चार दिवारी भी हो गई है इसलिए वह इतने अच्छे अध्यापक को यहां से जाने नहीं देंगे। उनकी मांग थी कि विजय कुमार के तबादला आदेश तुरंत रद्द किए जाएं।
इसके बाद मौक़े पर पहुंचे बीपीओ रीता देवी का भी जब लोगों ने कहना नहीं माना तो उपनिदेशक मौक़े पर पहुंचे, परंतु लोग नहीं माने। इसके बाद नायब तहसीलदार नादौन पुलिस सहित मौक़े पर पहुंचे। समस्त अधिकारियों के प्रयास से दोपहर 1:00 बजे के बाद लोगों ने ताला खोलने दिया। इस दौरान स्कूल के बच्चे भी बाहर बैठे रहे। बीपीओ रीता देवी ने बताया की विस्तृत रिपोर्ट विभाग को भेजी जा रही है। वहीं उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग अशोक कुमार ने बताया कि लोगों को मौका पर पहुंचकर समझाया गया जिसके बाद उन्होंने ताला खोलने दिया। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है।
What's Your Reaction?






