नेशनल लेवल पर कबड्डी की टीम इंडिया में भाग लेकर लौटे विशाल कोंडल गांव में किया भव्य स्वागत
नादौन के साथ सेट कोहला गांव निवासी एवं कबड्डी खिलाड़ी विशाल कोंडल द्वारा नेशनल लेवल पर टीम इंडिया में भाग लेकर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया।

रूहानी नरयाल, नादौन
नादौन के साथ सेट कोहला गांव निवासी एवं कबड्डी खिलाड़ी विशाल कोंडल द्वारा नेशनल लेवल पर टीम इंडिया में भाग लेकर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय जन सुधार समिति द्वारा कोडल को टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें ₹1100 बतौर इनाम भेंट किए । समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार तथा रवि कुमार ने कोडल को सम्मानित करते हुए बताया कि कोडल का इससे पहले दो बार चयन प्रदेश की टीम में हो चुका है। प्रदेश स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के कारण ही उसका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था। समिति ने विशाल के बेहतर भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर हुकुम चंद, सुभाष चंद, तिलक राज, जगदीश चंद, धर्मराज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






