नादौन कॉलेज में स्वीप के तहत 'मतदाता जागरूकता' कार्यक्रम का आयोजन

सोमवार को सिद्धार्थ कॉलेज नादौन में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Mar 11, 2024 - 20:25
 0  207
नादौन कॉलेज में स्वीप के तहत 'मतदाता जागरूकता' कार्यक्रम का आयोजन

रूहानी नरयाल। नादौन

सोमवार को सिद्धार्थ कॉलेज नादौन में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल गौतम ने विद्यार्थियों को स्वीप से सम्बंधित जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को मत के प्रयोग और मतदान के महत्व पर जागरूक करते हुए कहा कि वह अपने घरों में भी परिजनों को शत प्रतिशत मतदान के प्रति प्रेरित करें ताकि हम सब मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक मजबूत कर सकें। इस दौरान पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के विद्यार्थियों ने नारे व स्लोगन लिख कर शत प्रतिशत मतदान के महत्व का संदेश दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0