शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मनाया मतदान जागरूकता सप्ताह
शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी ने 15 अप्रैल से 22 तक "मतदान जागरूकता सप्ताह" मनाया गया।
सुमन महाशा। कांगड़ा
शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी ने 15 अप्रैल से 22 तक "मतदान जागरूकता सप्ताह" मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल के निर्देशानुसार स्वीप नोडल अधिकारी लेखराज के सौजन्य से किया गया। एस डी एम कांगड़ा इशांत जसवाल के जागरूकता अभियान को कामयाब बनाने के लिए शरण कॉलेज की बी एड और डीएलएड की छात्राओं ने विभिन्न जगहों में जाकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को वोट डालने की सलाह दी।
इस दौरान सबसे पहले 18 अप्रैल को डी एल एड प्रथम वर्ष की छात्राओं के मध्य निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई ।जिसके माध्यम से छात्राओं ने लोगों को लोकसभा चुनाव 2024 के प्रति जागरूक किया। इस जागरूक अभियान में कॉलेज स्टॉफ और सभी प्रशिक्षु छात्राओं ने उनका सहयोग किया। 19 अप्रैल को छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई । जिसमें छात्राओं ने विभिन्न नारों के माध्यम से जागरूकता फैलाई ।
शरण कॉलेज में "मतदान जागरूकता विषय" पर बी एड द्वितीय वर्ष की छात्राओं के मध्य नारा लेखन तथा डी एल एड द्वितीय वर्ष की छात्राओं के मध्य स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता करवाई गई । साथ ही चुनाव चिह्न बनाकर ,वीडियोग्राफी कर व मतदान शपथ के माध्यम से मतदान क्या है और साधारण जन को किस प्रकार अपने मतदान का सही प्रयोग करना है ,इस जानकारी से सबको अवगत करवाया ।
चुनाव जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए घुरकड़ी पेट्रोल पंप पर 22 अप्रैल को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सही मतदान करने के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुमन शर्मा ,कॉलेज स्टॉफ और प्रशिक्षु छात्राएं उपस्थित रहीं । प्रिंसिपल डॉ सुमन शर्मा ने भी इस जागरूक अभियान में बढ़चढ़कर भाग लिया ।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0