कहीं शांतिपूर्ण तो कहीं थोड़ी कहा सुनी में संपन्न हुआ मतदान

हमीरपुर के नादौन विधान सभा क्षेत्र में संसदीय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके व जनता द्वारा ठीक तरीके से नियमों का पालन करते हुए सम्पन हुआ। पोलिंग बूथ पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने पूरे नियमों के साथ मतदान करवाए

Jun 1, 2024 - 23:38
 0  162
कहीं शांतिपूर्ण तो कहीं थोड़ी कहा  सुनी में संपन्न हुआ मतदान
कहीं शांतिपूर्ण तो कहीं थोड़ी कहा  सुनी में संपन्न हुआ मतदान
कहीं शांतिपूर्ण तो कहीं थोड़ी कहा  सुनी में संपन्न हुआ मतदान

हमीरपुर के नादौन विधान सभा क्षेत्र में संसदीय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके व जनता द्वारा ठीक तरीके से नियमों का पालन करते हुए  सम्पन हुआ। पोलिंग बूथ पर तैनात सुरक्षा कर्मियों  ने पूरे नियमों  के साथ मतदान करवाए। किसी एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने पर मतदान में थोड़ी रुकावट हुई पर प्रशासन ने उसकी  तुरंत कार्यवाई कर उसे सुचारु रूप से चालू कर दिया। 
इसके अलावा पनसाई बूथ 70 पर थोड़ी कहा सुनी हुई क्यूंकि मतदाता के पास कोई पहचान पत्र नही था और इसी  कारण जब उसे मतदान करने से मना  कर दिया तब उसने कहा की मेरे पास फ़ोन में पहचान पत्र है पर मोबाइल  फ़ोन पोलिंग बूथ  अंदर  ले जाना मना  था इसलिए प्रशासन ने उसे वोट डालने की अनुमति नहीं दी। वहीं दूसरी और रैल क्षेत्र के बूथ नंबर 40 में पंचायत प्रधान ने सुरक्षा कर्मियों पर आरोप लगाया की उन्होंने उसे अपमानित किया। प्रधान का आरोप है की उसे बिना लाइन में खड़ा होकर  वोट नहीं डालने दिया क्यूंकि पिछले कुछ दिनों पहले ही उसका ऑपरेशन हुआ था और उसकी तबियत भी ठीक नही लग रही थी । सुरक्षा कर्मियों का कहना है की वह नियमों से बंधे हुए थे और उन्होंने प्रधान का पूरा सहयोग किया। एसडीएम अपराजिता चंदेल ने बताया की क्षेत्र भर में मतदान प्रक्रिया शांति पूर्वक रही। 
पूर्व भाजपा वरिष्ठ नेता एवं विधायक विजय अग्निहोत्री अपने परिवार सहित पोलिंग बूथ पनसाई में मतदान दिया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुआ कहा की देश की जनता ने राष्ट्र निर्माण के लिए वोट डाला। मोदी जी को तीसरी बार सत्ता सँभालने के लिए मतदान किया । उनका मानना है की प्रदेश की जनता लोकसभा की चारों सीटों पर विजयी होंगे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0