स्कॉलर्ज इंटरनेशनल स्कूल में मतदान का हुआ आयोजन
स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में छात्र परिषद के चुनाव तथा चारों हाउस के हेड गर्ल, हेड बॉय, हाउस कैप्टन और वाइस कैप्टन के चुनाव के लिए मतदान का अयोजन किया गया।
सुमन महाशा। कांगड़ा
स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में छात्र परिषद के चुनाव तथा चारों हाउस के हेड गर्ल, हेड बॉय, हाउस कैप्टन और वाइस कैप्टन के चुनाव के लिए मतदान का अयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीसरी से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और एक नए उत्साह और ऊर्जा के साथ मतदान किया।
स्कूल की प्रिंसिपल डा. आरती शर्मा ने बताया कि स्कूल में मतदान करवाने का उद्देश्य है बच्चों को लोकतंत्र का महत्व बताना, एक जागरूक मतदाता और नेतृत्व गुणों का विकास करना। साथ ही उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना। ताकि वह अपने भावी जीवन में एक आदर्श और सभ्य समाज की स्थापना करने में अपना योगदान दे सकें।
इस अवसर पर उम्मीदवारों में भी काफ़ी उत्साह देखने को मिला। छात्र परिषद् चुनाव के परिणाम घोषित करने के लिए विशेष सभा का आयोजन किया गया और विजयी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए।
विद्यालय के हैड बॉय का खिताब अनिकेत बंसल ने जीता जबकि हैड गर्ल का खिताब शगुन धीमान ने जीता।
डेफोडिल हाउस के कैप्टन का खिताब कबीर थापा ने तथा वाइस कैप्टन का खिताब धनवी ने जीता।
जैस्मिन हाउस के कैप्टन पद पर अर्शित ने तथा वाइस कैप्टन के पद पर अग्रिमा ने बाजी मारी।
लोट्स हाउस के कैप्टन दिव्यांश तथा वाइस कैप्टन अंकित बने।
ट्यूलिप हाउस के कैप्टन संकेत तथा वाइस कैप्टन कनक बने। विद्यालय की डायरेक्टर ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
What's Your Reaction?






