ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया मतदान पूर्वाभ्यास का आयोजन
लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान मतदान केंद्रों पर नियुक्त किए जाने वाले नादौन उपमंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों का पहले दौर का पूर्वाभ्यास ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नादौन में संपन्न हुआ।

रूहानी नरयाल। नादौन
लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान मतदान केंद्रों पर नियुक्त किए जाने वाले नादौन उपमंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों का पहले दौर का पूर्वाभ्यास ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नादौन में संपन्न हुआ।
एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अपराजिता चंदेल ने बताया कि पूर्वाभ्यास के अंतिम दिन महिला पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। ये महिला अधिकारी-कर्मचारी उन मतदान केंद्रों पर तैनात की जाएंगी जोकि केवल महिलाओं द्वारा ही संचालित किए जाएंगे। इनके अलावा दिव्यांग अधिकारियों कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया गया। ये अधिकारी कर्मचारी भी एक मतदान केंद्र पर अपनी सेवाएं देंगे।
पहले दौर के पूर्वाभ्यास के साथ साथ सभी पीठासीन, सहायक पीठासीन और मतदान अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी प्रमाण पत्र फार्म 12क और पोस्टल बैलेट फार्म 12 भी प्रदान किए गए, ताकि वे लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
What's Your Reaction?






