कोटला कलर स्कूल के सभी छात्रों को दिलाई वेटलैंड मित्र शपथ
बुधवार को राजकीय उच्च विद्यालय कोटला कलर के सभी छात्रों को वेटलैंड मित्र शपथ दिलाई गई।
रूहानी नरयाल। नादौन
बुधवार को राजकीय उच्च विद्यालय कोटला कलर के सभी छात्रों को वेटलैंड मित्र शपथ दिलाई गई। इस दौरान स्कूल के कार्यकारी मुख्याध्यापक देशराज शर्मा की अध्यक्षता और विज्ञान शिक्षिका दीक्षा भारती के निर्देशन में यह शपथ दिलाई गई। दसवीं कक्षा की छात्रा लक्ष्मी रेखा ने सभी छात्रों को यह शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और बीएड प्रशिक्षु अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।
इस शपथ का मुख्य कारण छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और प्रकृति के प्रति सम्मान के दृष्टिकोण को बनाए रखना है साथ ही प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्कूल में सभी छात्रों को यह शपथ दिलाई गई।
इस शपथ के माध्यम से स्वच्छ जल, जैव विविधता और आर्द्र भूमि की रक्षा और संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाने और विभिन्न हित धारकों के साथ हाथ मिलाने का संकल्प लिया गया। साथ ही आर्द्र भूमि को ठोस और तरल कचरे से मुक्त रखने के प्रति भी जागरूकता फैलाने का प्रण सभी बच्चों ने लिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0