सात दिवसीय माता बूढ़ी भैरवा मेले में महिलाओं की सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
पंडोह में 7 दिवसीय माता बूढ़ी भैरवा मेले के चौथे दिन रस्साकशी, कुर्सी गेम, डांस और मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं हुईं।
रोहित कौशल। पंडोह
पंडोह में 7 दिवसीय माता बूढ़ी भैरवा मेले के चौथे दिन रस्साकशी, कुर्सी गेम, डांस और मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं हुईं। रस्साकशी में महिला मंडल सरांडा, कुर्सी गेम में बबली, नाटी में भैरवा महिला मंडल त्रयाम्बला, महिला मंडल सरांडा व दुर्गा महिला मंडल सोझा, एकलगीत में नीकिता और गिद्दा में महिला मंडल स्योगी विजेता रहा। चौथे दिन के मेले का समापन समाजसेवी एवं एंटी करप्शन फाऊंडेशन ऑफ इंडिया के राज्य अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने किया।
उनके साथ अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स फेडरेशन के राज्य निदेशक पवन देवगन ठाकुर व जिला प्रधान रोहित कौशल विशिष्ट अतिथि के रूप से मौजूद रहे। सभी अतिथियों को मेला कमेटी की ओर से प्रधान वीना महंत व उपप्रधान फतेह सिंह ने शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्यातिथि ने सभी को मेले की बधाई दी तथा सभी को नशों से दूर रहने का संदेश दिया। रविन्द्र शर्मा ने विजेता व उप विजेता महिला मंडलों को मेला समिति की तरफ से इनाम देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने मेला कमेटी को अपनी तरफ व अपनी टीम की तरफ से 11 हजार की सहयोग राशि भी प्रदान की।
इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष एवं सियोग पंचायत प्रधान वीना महंत, उपप्रधान फतेह राम, पंडोह प्रधान गीता देवी, जागर प्रधान भूषन, श्याम सागर, भोलू, जय सिंह, जग्गू, मान सिंह एवं समस्त मेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






