धौलासिद्ध इकाई के मजदूरों ने दो दिवसीय हड़ताल को देर शाम तक किया स्थागित
हिमाचल भवन, सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन संबंधित सीटू धौलासिद्ध इकाई के मजदूरों ने दो दिवसीय हड़ताल को देर शाम तक स्थागित कर दिया है।

रूहानी नरयाल । नादौन
हिमाचल भवन, सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन संबंधित सीटू धौलासिद्ध इकाई के मजदूरों ने दो दिवसीय हड़ताल को देर शाम तक स्थागित कर दिया है। ऋतिक कंपनी प्रबंधन, एसजेवीएन प्रबंधन व यूनियन के मध्य चली वार्ता के बाद लिखित समझौता होने के साथ एक दिन की हड़ताल के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया। जानकारी देते हुए धौलासिद्ध इकाई के अध्यक्ष संतोष कुमार तथा महासचिव नवीन ठाकुर ने बताया कि 2 साल से परियोजना का कार्य चल रहा है परंतु ऋतिक कंपनी प्रबंधन श्रम कानून को लागू करने में पूरी तरह से असफल रहा है और आज भी ज्यादातर ठेका मजदूरों को ना तो पहचान पत्र दिए गए हैं, ना ही सैलरी स्लिप दी जाती है और श्रम कानून की घोर अनदेखी की जा रही है।
ले - ऑफ बैठकी किए मजदूरों को भी काम पर नहीं बुलाया जा रहा है जबकि उसके बाद बाहर के अतिरिक्त मजदूरों को काम पर लगाया जा रहा है जिससे मजदूरों में भारी रोष व्याप्त है और बार-बार कंपनी प्रबंधन द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद भी मजदूरों की मांगों को नहीं माना जा रहा था। जिसके चलते मजदूरों को हड़ताल करने के लिए विवश होना पड़ा और मजदूरों ने दो दिन की हड़ताल का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि एक दिन की हड़ताल के वाद ही देर शाम तक मजदूरों को बोनस का भुगतान कर दिया गया और कंबल आदि भी बांट दिए और कंपनी प्रबंधन ने मजदूर नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया। एक दिन में मजदूरों को पहचान पत्र और सैलरी स्लिप देने की बात कंपनी ने मान ली साथ ही जिन मजदूरों को बरसात के दौरान ले-आफ बैठकी किया गया था उन्हें 10 फरवरी तक दोबारा से काम पर रखने के लिए भी सहमति बनी।
कंपनी के साथ लिखित समझौता हुआ कि जो भी मजदूरों को श्रम कानून के तहत वित्तीय लाभ दिए जाते हैं जिसमें न्यूनतम वेतन, ओवरटाइम, सुरक्षा उपकरण,न्यूनतम वेतन की बकाया राशि का भुगतान, सभी ठेका मजदूरों को मेडिकल, अकस्मिक व अर्जित अवकाश दिए जाएंगे। सभी मजदूरों को ईपीएफ व उपरोक्त लाभ 10 फरवरी तक दे दिए जाएंगे। इसके बाद इस दो दिवसीय हड़ताल को एक दिन की हड़ताल के साथ स्थगित किया गया।
इस वार्ता में सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर कश्मीर सिंह ठाकुर, सीटू जिला सचिव जोगिंदर कुमार, इकाई परियोजना इकाई के महासचिव संतोष कुमार, अध्यक्ष नवीन कुमार, रंजन शर्मा, नरेश कुमार यूनियन की तरफ से शामिल हुए जबकि ऋतिक कंपनी प्रबंधन की तरफ से परियोजना मैनेजर तामेश्वर ठाकुर, मानव संसाधन प्रमुख राधाकृष्णन, मनोज झा आदि प्रतिनिधि शामिल हुए एसजेवीएन की तरफ से कृष्ण कुमार व क्रांति स्वरूप शामिल हुए और सभी ने समझौते पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए और सभी पक्षों ने ऐसे समझौते का ईमानदारी के साथ पालन करने की वचनबद्धता को दोहराया। संगठन के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर कंपनी प्रबंधन ने मजदूरों के साथ धोखा किया तो आने वाले समय में मजदूरों के इसी तरीके की कार्यवाही के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसके लिए ऋत्विक कंपनी प्रबंधन व एसजेवीएन प्रबंधन उत्तरदायी होगा।
What's Your Reaction?






