गांधी जयन्ती के अवसर पर "योग सर्वोदय" कार्यक्रम का किया आयोजन
बुधवार को गांधी जयन्ती के अवसर पर आयुष विभाग उपमंडल नादौन में "योग सर्वोदय" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
बुधवार को गांधी जयन्ती के अवसर पर आयुष विभाग उपमंडल नादौन में "योग सर्वोदय" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आयुष अधिकारी हमीरपुर डा. बृजनंदन शर्मा के मार्ग दर्शन में उपमण्डलीय आयु. चिकित्सा अधिकारी नादौन, डा. सुमन बाला द्वारा संत निरंकारी भवन मण में किया गया।
बता दें कि आम जन तक योग के महत्त्व को बताने व निरोगी रहने के प्रयोजन से इस कार्यक्रम का आरम्भ आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा किया गया है। इस अवसर पर निरंकारी भवन के सुनील, जसवन्त, प्रधान राकेश कुमार, योग प्रशिक्ष सुनील राणा आदि उपस्थित रहे। डा. सुमन बाला ने बताया कि अब यह कार्यक्रम रोज इस भवन में गर्मियों में प्रातः 6:30 से 7:30 बजे व सर्दियों में 7:30 से 8:30 बजे योग प्रक्रिया प्रशिक्षओं द्वारा मनाया जाएगा।
What's Your Reaction?






